SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को समस्तीपुर जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है जबकि अधिकतम तापमान सम्मान से करीब 6.4 डिग्री कम रहते हुए 16.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इस दौरान जिले में करीब 8 KM की रफ्तार से तेज पछिया हवा चल रही है
समस्तीपुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और निजी विद्यालय वर्ग 8 तक आगामी 18 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। डीएम के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि जिले में जारी शीतलहर को देखते हुए सभी सरकारी और निजी विद्यालय को वर्ग अष्टम तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
शीतलहर के कारण बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि वर्ग नवम से टेन प्लस टू तक क्लास को खोल दिया गया है। गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले में ठंड को देखते हुए 14 जनवरी तक पूर्व में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन कड़ाके की पड़ रही ठंड को देखते हुए नया आदेश जारी किया गया है।