2023/01/16

बड़ी खबर : ट्रक के वजन से भरभरा कर गिरा 18 साल पुराना पुल, दो बाइक सवार भी नदी में गिरे

DARBHANGA : दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सतीघाट-राजघाट मार्ग में सोहरबा में कमला नदी पर बना स्कू पाइल पुल सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बालू लदे ट्रक के गुजरने के दौरान ध्वस्त हो गया। ट्रक पुल से झूल रहा है। इस दौरान पुल से बाइक सवार दो लोग भी नदी में गिर गए। दोनों को घायल अवस्था में उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।बता दें कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी की पांच पंचायतें और समस्तीपुर जिले की लगभग ढाई लाख की आबादी के लिए यह पुल लाइफ लाइन थी। वर्ष 2004 में इस पुल का निर्माण हुआ था। महज 18 साल पुरानी यह पुलस ट्रक के गुजरने से भरभरा कर गिर गई।