Samastipur : Rosera में Mobile दुकान का शटर तोड़कर नगद रुपए समेत लाखों के कीमती सामान उड़ा ले गए चोर
SAMASTIPUR : रोसड़ा रेलवे स्टेशन के समीप सिटी मोबाइल नामक दुकान के प्रोपराइटर धर्मेंद्र यादव बुधवार रात्रि 8:00 बजे अपना दुकान को बंद कर घर चले गए थे। जब सुबह 9:00 बजे दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का शटर टुटा हुआ था। दुकान के प्रोपराइटर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हमारी दुकान में न्यू फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान सेल किया जाता था।
कुछ दिन पहले ही दुकान की सामानों का खरीदारी की गई थी, वहीं लगभग दुकान में रखे 3 लाख से अधिक का समान एवं नगद की चोरी कर लिया गया। पीड़ित दुकानदारों द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज को लेकर लिखित आवेदन दिया है। इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं