Samastipur police ने लूट की साजिश रच रहे 7 बदमाशों को भारी मात्रा में हथियार के साथ दबोचा
SAMASTIPUR : लूट की साजिश रच रहे 7 बदमाशों को भारी मात्रा में हथियार के साथ दबोच लिया। नगर पुलिस ने एक, मुफस्सिल पुलिस ने तीन और पूसा थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। नगर थाने की पुलिस ने शहर के चीनी मिल चौक के पास छापेमारी कर बिट्टू कुमार नामक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया।
उधर,मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रूपनारायणपुर बेला गांव में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी गुलशन कुमार उर्फ राजा बाबू समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अन्य बदमाशों में गंगा प्रसाद उर्फ भोला और विश्वजीत कुमार शामिल है।
इन बदमाशों के पास से भी पुलिस ने एक पिस्तौल के अलावा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया। उधर, पूसा थाना क्षेत्र के मलिकौर गांव से पुलिस ने 3 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देसी पिस्तौल के अलावा 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के ही मलिकौर गांव के लालबाबू चौधरी, सूरज कुमार और रोशन कुमार के रूप में की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं