-->

Breaking News

समस्तीपुर : रोसड़ा के सेंट्रल बैंक में दिनदहाड़े 65 लाख की लूट, लोगों ने भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ा

SAMASTIPUR : रोसड़ा इलाके में सेंट्रल बैंक की एरौत शाखा से अपराधियों ने सोमवार को करीब 11 बजे 65 लाख रुपये लूट लिये.इस बीच, एक बैंककर्मी ने पुलिस के साथ-साथ अपने स्थानीय सगे संबंधियों को भी फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद मुरादपुर में लोगों ने बाइक सवार दो लुटेरे को पकड़ लिया. इसमें से एक फरार हो गया. पकड़े गये लुटेरे के पास से रुपये से भरा दो बैग व एक कार्टन बरामद हुआ है. 

लुटेरे की पहचान बछवाड़ा निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है. भागे हुए दूसरे लुटेरे की खोज की जा रही है. पुलिस पूरे मामले में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. लुटेरे के पकड़े जाने के बाद बैंककर्मियों ने राहत की सांस ली है. बैंककर्मियों का कहना है कि रकम की बरामदगी हुई है. उम्मीद की जानी चाहिए कि सारी रकम लौट आयेगी.

कोई टिप्पणी नहीं