-->

Breaking News

समस्तीपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 62 लाख 9 हजार लूट की रकम में से 54 लाख 33 हजार रुपए पुलिस ने किया बरामद, पांचों बदमाश भी गिरफ्तार...

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के ऐरौत गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा लूट मामले का मंगलवार शाम एसपी हृदयकांत ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान विस्तृत जानकारी दी। एसपी ने बताया कि लूट की इस घटना में बदमाशो ने 62 लाख 9 हजार 165 रुपए लूट लिया था। जिसमें से पुलिस ने ग्रामीणा सहयोग से 54 लाख 33 हजार 665 रुपए बरामद कर लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी हृदयकांत कुमार ने बताया कल सुबह करीब 10:40 बजे दिन के आसपास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एरौत में पांच हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों द्वारा बैंक में घुसकर तथा बैंक कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर तथा अपने कब्जे में लेकर बैंक का 62, 09, 165 रूपया लूट लिया गया.

पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के दिशा निर्देश एवं पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय के नेतृत्व में घटना का उद्भेदन एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया गया टीम की तत्परता एवं स्थानीय ग्रामीणों के आदम साहब एवं सहयोग से घटना में शामिल सभी पांचों अपराधियों की लूट की रकम एवं घटना में प्रयुक्त हथियार मोटरसाइकिल एवं मोबाइल के साथ 6 घंटे के अंदर लूट की राशि सहित गिरफ्तार घटना का उद्भेदन किया गया ! गिरफ्तार अभियुक्त में से राजा कुमार, महेश कुमार , पिंटू कुमार, नितेश कुमार, अंकित कुमार थे पुलिस के द्वारा बरामद समान में 54, 33,665 रुपया और देसी कट्टा तीन पीस, गोली चार पीस , मोबाइल चार पीस , घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय समस्तीपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय, पुलिस निरीक्षक रोसड़ा, रोसड़ा थाना अध्यक्ष रामशीष कामती, विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पाल, हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती , अंगार घाट थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य, विद्यापति नगर थाना अध्यक्ष प्रसून्जय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार, स०अ०नि० प्रमोद प्रभाकर, स०अ०नि० मनीष कुमार, स०अ०नि० अखिलेश कुमार सिंह, सि०- 193 दीपक कुमार, सि० 616 उदय कुमार रिक्याशन, सि०- 1019 महेंद्र कुमार मरांडी, तकनीकी कोषांग पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार आदि लोग शामिल थे.
Report- santosh thakur

कोई टिप्पणी नहीं