जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जिले के आला अधिकारियों को सूचना मिली कि बक्सर के होटलों में शराब का धंधा चल रहा है। इसके बाद सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र और एसडीपीओ गोरख राम जवानों के साथ इसी टोह में स्टेशन के पास स्थित होटलों में पहुंच गए। लेकिन, वहां कुछ होटलों में कमरों के भीतर का मंजर देख सभी भौंचक रह गए। शराब कहीं नहीं मिली, लेकिन होटल वैष्णवी, होटल पाराडाइज इन और होटल अनीता के विभिन्न अलग-अलग कमरों से 21 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।
शराब ढूंढने पहुंची पुलिस को तब पता चला कि यहां होटलों में शराब नहीं शबाब का धंधा चल रहा है। खैर, पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। वहीं, छापेमारी के दौरान होटलों के मालिक और मैनेजर भाग निकले। पुलिस उन सभी गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल छापेमारी कर रही है।