-->

Breaking News

Bihar के 2 करोड़ 26 लाख छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, Bank खाते में राशि भेजेगी सरकार

DESK : राज्य के सभी सरकारी और अनुदानित (संस्कृत व मदरसा सहित) विद्यालयों के पहली से बारहवीं कक्षा तक के दो करोड़ 26 लाख 45 हजार 130 पंजीकृत छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के तहत तकरीबन पांच हजार करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों को डीबीटी के माध्यम से भेजने की तैयारी हो रही है।

15 नवंबर तक यह राशि भेज दी जाए, इसे ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने शुक्रवार को सभी 38 जिलों को निर्देश दिया कि 8 नवंबर तक पंजीकृत सभी बच्चों की डाटा इंट्री मेधासाफ्ट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि दो नवंबर तक मेधासाफ्ट पर एक करोड़ 88 लाख 86 हजार 66 छात्र-छात्राओं के डाटा की एंट्री हुई है।

अभी तक 38 लाख छात्र-छात्राओं की डाटा एंट्री लंबित है। 8 नवंबर तक शत-प्रतिशत बच्चों का डाटा अपलोड करें। शिक्षा विभाग ने योजनाओं का लाभ बच्चों को देने के लिए कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दिया है। साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन योजना तथा किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि बच्चों के खाते में भेजी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं