-->

Breaking News

पत्नी ने किडनी देकर बचाई पति की जान, 12 साल पहले कालेज में मुलाकात से शुरू हुआ था प्यार

DESK : लखीसराय के हलसी प्रखंड के धीरा गांव के अधिवक्ता शंकर यादव के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार को उनकी पत्नी सोनी ने नया जीवनदान दिया है। सोनी ने अपनी एक किडनी पति को दान कर दी। किडनी बदलने के बाद राजेश स्वस्थ हैं और दंपती खुशहाल हैं।राजेश कुमार व्यवसायी हैं जबकि उनकी पत्नी सोनी कुमारी साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सोनी कुमारी ने बताया कि 12 साल पूर्व पढ़ाई के दौरान राजेश से मुलाकात हुई। मिलने के बाद दोनों में प्यार हो गया। लड़के और लड़की ने अपने स्वजनों से एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की इच्छा बताई। इसके बाद अभिभावकों ने वर्ष 2016 में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी कराई।शादी के बाद सोनी एवं राजेश हरियाणा के गुरुग्राम में नौकरी करने लगे।

नौकरी के दौरान ही वर्ष 2021 में अचानक राजेश की तबीयत खराब हुई। चिकित्सीय जांच में पता चला कि राजेश की दोनों किडनी खराब हो गई है। डाक्टर ने डायलिसिस करना शुरू किया लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट कराने ही एकमात्र इलाज बताया। दिल्ली के मेदांता अस्पताल में राजेश के पिता शंकर यादव ने किडनी दान करने की बात कही।पिता के हृदय में गड़बड़ी को लेकर डाक्टर ने उनका किडनी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद राजेश की पत्नी सोनी नअपनी किडनी देने को तैयार हुई। डाक्टरों ने सोनी की सभी तरह की जांच करके 10 सितंबर 2022 को उनकी किडनी राजेश को ट्रांसप्लांट कर दिया। किडनी ट्रांसप्लांट के दो माह बीत जाने के बाद राजेश स्वस्थ होकर अपनी पत्नी सोनी के साथ खुशहाल है।मनोज और सोनी के लगाव की जिले में खूब चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि पत्‍नी ने अपना धर्म निभाया। पति को स्‍वस्‍थ रखने के लिए अपनी क‍िडनी दे दी। 

Source- dainik jagran

कोई टिप्पणी नहीं