समस्तीपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, घर के अंदर पुलिस ने डाली रेड, 4 महिला और 2 युवक गिरफ्तार
मामला शहर के गुदरी बाजार का है. पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि यहां जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जाता है. पुलिस जब छापेमारी करने वहां पहुंची तो इस दौरान भारी संख्या में इलाके के लोग जमा हो गए.
बता दें कि शहर के गुदरी बाजार मोहल्ले में काफी दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. इससे आसपास के लोग काफी आक्रोशित थे. शनिवार को किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी कि एक घर मे देह व्यापार का काम हो रहा है.
पुलिस ने इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस घर में जब छापेमारी की तो मौके से चार महिला और दो युवकों को इस धंधे में लिप्त होने के आरोप में हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से रंजीत सिंह नामक शख्स सेक्स रैकेट का धंधा चला रहा था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के लोगों में इस कृत्य से काफी रोष था. लोग उनसे शिकायत करते थे, जिसके बाद शनिवार की दोपहर यह कार्रवाई की गई. वहीं, पकड़े गए महिलाओं और युवकों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं