NAWADA : बिहार में प्यार, शादी, धोखे और मर्डर की सनसनीखेज कहानी सामने आई जो अक्सर फिल्मों में ही नजर आती है. पुलिस की गश्ती टीम को चेकिंग के दौरान बोलेरो से एक युवती की लाश मिली. पूछताछ में जो बात सामने आई वह हैरान करने वाली है. सभी युवती की लाश ठिकाने लगाने ले जा रहे थे.
एक रोज किसी बात से नाराज होकर राजेश अपनी पत्नी शबनम को छोड़ कर कहीं और नौकरी करने चला गया. शबनम शकहरा पंचायत के अलीपुर के रहनेवाले सुनील पासवान की बेटी थी. जब राजेश अपनी पत्नी को छोड़कर चला गया था तो शबनम ने इसकी शिकायत दर्ज करा दी थी. तब राजेश शबनम के पास लौटकर आया और साथ रहने की बात कह अपने साथ शबनम को ले गया.
घर में दोबारा आई शबनम को राजेश और उसके परिजनों ने बीती रात मार डाला और लाश को ठिकाने लगाने के लिए धनकुंड, बबुरा होते हुए संहौला जा रहे थे. इसी बीच धनकुंड पुलिस के हत्थे ये सभी चढ़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए और मामले की जांच करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.