-->

Breaking News

देशी दूल्हा और विदेशी दुल्हन, फ्रांस से बिहार आकर लड़की ने की कोर्ट मैरिज

DESK : कहते हैं प्यार किसी भी सरहद का मोहताज नहीं होता है. इसकी मिसाल शुक्रवार को मुंगेर में देखने को मिली. फ्रांस की एक लड़की शार्लीन शेनतल भारत आकर जमालपुर के रहने वाले रणवीर कुमार के साथ मुंगेर में कोर्ट मैरिज की. शादी के मौके पर लड़का एवं लड़की के माता-पिता मौजूद रहे. मुंगेर जिले के रणवीर कुमार पिता नरेश प्रसाद चेन्नई में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वर्ष 2015 में मास्टर इन इंटरनेशनल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने फ्रांस चले गये. कोर्स पूरा होने पर वहीं एक कंपनी में मार्केटिंग एवं सेल्स मैनेजर का जॉब करने लगे. पढ़ाई के दौरान ही रणवीर की मुलाकात शार्लीन से हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई. शार्लीन ग्राफिक्स डिजाइनर है. 

रणवीर कुमार बताते हैं कि दो साल पहले वह फ्रांस से जमालपुर आए थे. कोरोना के कारण फ्रांस नहीं जा सका. वर्क फ्रॉम होम के दौरान शार्लीन से फोन पर बात होती थी. दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इसके बाद लड़का-लड़की के परिवार की रजामंदी से शादी तय हुई. एक महीने पहले शादी के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई. शार्लिन अपने पिता डोनिन्नगु तलर्जी एवं मां बेथरिस के साथ दस दिन पहले फ्रांस से रांची आई. वहां एक रिश्तेदार के यहां होम क्वारंटाइन में रहने के बाद गुरुवार को जमालपुर आई. शुक्रवार को शादी के लिए आई शार्लीन भारतीय परिधान लंहगा-चुनरी पहन रख थी. 

हाथों में मेंहदी रचाई थी. वह बेहद खुश नजर आ रही थी. शादी का सार्टिफिकेट मिल जाने पर उसने सास-ससुर एवं अपने माता-पिता का पैर छूकर आर्शीवाद लिया. उन्हें भाषा की दिक्कत आ रही थी लेकिन टूटी-फूटी हिन्दी बोल रही थी. वहां मौजूद लोगों का हाथ जोड़ नमस्ते बोलकर अभिवादन किया.  रणवीर कुमार ने बताया कि शार्लीन को भारतीय संस्कृति बेहद पसंद है. वह हिन्दी सीख रही है. उसे भारतीय व्यजंन भी पसंद है. शार्लीन बोल पड़ी-पानी-पूरी. देशी दुल्हा व विदेशी दुल्हन की शादी की चर्चा जोरों पर रही. रणवीर के पिता ने बताया कि इस शादी से वह बेहद खुश हैं. रणवीर के दोस्त सोनू मंडल ने बताया कि कोर्ट में शादी के बाद आज रात ही रिंग सेरेमनी है. 

कोई टिप्पणी नहीं