-->

Breaking News

गर्लफ्रेंड को प्रेमी के दोस्त से हो गया प्यार, फिर रास्ते से हटाने के लिए गमछे से गला घोंटकर प्रेमी को मार डाला

DESK : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुए युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जफराबाद थाना क्षेत्र के समोपुर कला गांव निवासी दीपक यादव की हत्या उसकी प्रेमिका और दोस्त ने मिलकर की थी. पुलिस ने तीसरे दिन दोनों को गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण का राजफाश कर दिया है.

जौनपुर में लव ट्राएंगल का एक खौफनाक मामला सामने आया है। किसी फिल्मी स्टोरी की तरह युवती को अपने प्रेमी के दोस्त से प्यार हो गया। दोस्त के साथ रहने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी को ही मौत के घाट उतार दिया। गमछे से गला घोंटकर प्रेमी की हत्या कर दी। मौत को आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास किया। पुलिस ने प्रेमिका और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जफराबाद क्षेत्र के समोपुर कला गांव का है।

समोपुर कला गांव निवासी दीपक यादव मंगलवार की रात घर से गांव के ही दोस्त इंद्रजीत निषाद का फोन आने पर उसको बाइक देने निकला था। बुधवार की सुबह गांव से 400 मीटर दूर नदी के किनारे एक पेड़ के नीचे दीपक की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और कॉल डिटेल खंगाला तो इंद्रजीत निषाद से पूछताछ की। उसने दीपक की प्रेमिका प्रीति यादव के बारे में बताते हुए घटना को आत्महत्या बताने की कोशिश की। 


पुलिस प्रीति को भी थाने ले आई और पूछताछ शुरू की। इंद्रजीत ने बताया कि दीपक अपनी प्रेमिका प्रीति से मिलने मंगलवार की रात उसके पास गया था। दीपक के आने पर प्रीति ने फोन करके इंद्रजीत को भी बुला लिया। प्रीति ने बताया कि दीपक उसको मुम्बई भाग चलने की जिद कर रहा है। उसने जब भागने से इंकार कर दिया तो दीपक आत्महत्या करने की धमकी देते हुए नदी की तरफ गया है। इंद्रजीत के अनुसार प्रीति के साथ वह नदी किनारे पहुंचा। वहां एक पेड़ के पास दीपक की लाश थी। यह देख दोनों घबरा गए और भाग गए। 

पुलिस को दोनों की बातों पर यकीन नहीं हुआ और कड़ाई की गई तो सच्चाई का पता चल गया। प्रीति ने बताया कि उसे दीपक के साथ ही इंद्रजीत से प्रेम हो गया था। दोनों ने साथ रहने के लिए दीपक को रास्ते से हटाने की तैयारी की। गमछे से गला दबाकर दीपक की हत्या कर दी। इसके बाद गमछे के सहारे पेड़ पर लटकाने की कोशिश की ताकि कोई समझे कि उसने फांसी लगाई है। लेकिन सफल नहीं हुए तो पेड़ के नीचे ही शव छोड़कर भाग निकले।


कोई टिप्पणी नहीं