PATNA : बिहार में वर्षा और भारीवज्रपात की संभावना को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सूबे के लगभग आधा दर्जन जिलों के दर्जनों प्रखंडों में ठनका गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट घोषित किया है. लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.
इसी तरह आपदा प्रबंधन विभाग ने नवादा जिला के हिसुआ, काशीचक, नारदीगंज, नवादा, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड, शेखपुरा जिला के शेखपुरा, बरबीघा, शेखोपुर सराय, प्रखंड, वैशाली जिला के महनार, बिदुपुर, साहिबाउजुर्ग, राजापकर, देसरी प्रखंड और गया जिला के गया ,बथानी, मोहड़ा, खिजरसराय और अत्तरी प्रखंड में वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. लोगों से आग्रह किया गया है कि कोई भी आदमी घर से बाहर नहीं निकले.
बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही रुक रुककर बारिश से मौसम थोड़ा ठंडा हुआ है. पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य के करीब 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. जबकि, रात में पारा सामान्य से 6 डिग्री अधिक 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है. अभी पटना सहित बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहने से मौसम ठंडा रहेगा. लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी.