SAMASTIPUR : समस्तीपुर। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल संख्या 01 पर नदी की पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर-मुक्तापुर के मध्य 16 जुलाई को कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है वहीं कई को रद भी किया गया है। तो कई का आंशिक समापन भी किया गया है।
1. 15 जुलाई को सियालदह से खुलने वाली 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में, अमृतसर से खुलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में, राउरकेला से खुलने वाली 08605 राउलकेला - जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में, पुरी से खुलने वाली 08419 पुरी - जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में, तो अहमदाबाद से खुलने वाली 09465 अहमदाबाद - दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में होगा। 14 जुलाई को पुणे से खुलने वाली 01033 पुणे - दरभंगा स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में होगा। आंशिक प्रस्थान:
16 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी। जयनगर से खुलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी, दरभंगा से खुलने वाली 01034 दरभंगा - पुणे स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले समस्तीपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी। जयनगर से खुलने वाली 08606 जयनगर-राउलकेला स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से राउलकेला के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह 17 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। जयनगर से खुलने वाली 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से पुरी के लिए प्रस्थान करेगी ।
जयनगर से खुलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी। 19 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 09466 दरभंगा -अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले समस्तीपुर से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। इनसेट
अगले आदेश तक चलेंगी 03 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें
पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में स्थगित 04 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से आरंभ किया है। 16 जुलाई, 2021 से प्रारंभ होने वाले इन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा। ये मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज, समस्तीपुर तथा दरभंगा से पाटलिपुत्र के मध्य प्रतिदिन चलेंगी ।
05255 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 जुलाई से समस्तीपुर से प्रतिदिन 06.33 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 07.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 05256 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 जुलाई से मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रतिदिन 21.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.26 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 जुलाई से मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 12.20 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 17.00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 जुलाई से नरकटियागंज से प्रतिदिन 09.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 14.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 जुलाई से पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 11.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 19.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी तरह 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 जुलाई से दरभंगा से प्रतिदिन 11.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 19.45 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने दी।