-->

Breaking News

SAHARSA : कोरोना टेस्ट के लिए अस्पताल पहुंचे कैदी को लगा मिर्गी का दौरा, मचा अफरा तफरी

SAHARSA : सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को दोपहर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। यह अफरा - तफरी पुलिस गिरफ्त में कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे शराब कारोबारी के एकाएक सदर अस्पताल परिसर में गिर जाने को लेकर हुई थी। उनके जमीन पर गिरते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। कई लोगों ने परिसर में गिरे शराब कारोबारी के प्राथमिक उपचार के लिए कई तरीके बताए। लेकिन उस कैदी के साथ आए दूसरे कैदी ने मिर्गी रोग से पीड़ित होने की बात बताई। 

जिसके थोड़ी देर बाद शराब कारोबारी खुद व खुद स्वस्थ हो गए। उनकी करोना टेस्ट कराई गई। जिसके बाद जेल ले जाने की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। उक्त कैदी को करोना टेस्ट कराने पहुंचे चौकीदार ने बताया कि कैदी का नाम सकलदेव मुखिया है। वे नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोड़पार गांव का रहने वाले हैं। उन्हें मंगलवार की देर शाम 10 बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। 

जेल भेजने से पूर्व कोरोना टेस्ट कराना आवश्यक है, जिसे कराने के लिए वे लोग उक्त कैदी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही कैदी को मिर्गी का दौरा पड़ा। जिसके बाद वे अचानक अस्पताल परिसर में हीं गिर पड़े। थोड़ी देर में वे खुद स्वस्थ हो गए जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट - रितेश हन्नी @ सहरसा

कोई टिप्पणी नहीं