2021/07/09

बड़ी खबर : समस्तीपुर बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलटी, पांच डूबे, तीन का शव बरामद

SAMASTIPUR : खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलटने से पांच लोग डूब गए। इसमें से तीन का शव बरामद हो गया, वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में बचा लिया गया। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

मृतकों में बछौली गांव निवासी रामाधार राय के पुत्र चंद्रविन्द कुमार राय (30), संजय महतो के पुत्र अमन कुमार (15) एवं अनिल महतो के पुत्र रोहित कुमार (16) शामिल हैं। वहीं 50 वर्षीय राम जतन राम एवं 35 वर्षीय सोमन महतो को गंभीरावस्था में इलाज के लिए भेजा गया है। 

नाव पर सवार सभी लोग गांव के ही राम प्रवेश राय की मृत्यु के बाद उनके दाह संस्कार में भाग लेने के लिए गंडक नदी के बीच टीलानुमा स्थल पर गए थे। वहां से लौटने के क्रम में यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ देर बाद ही ओवरलोड होने के कारण नाव डममगा गई। नाव पर सवार सात लोग तैरकर किनारे पहुंच गए। वहीं तीन की डूबकर मौत हो गई।

 घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ गौरी कुमारी, सीओ राजन कुमार दिवाकर, थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह दो की जान बचाई। जिन्हें अविलंब इलाज के लिए भेजा गया।

 दोनों का इलाज जारी है, हालांकि अभी तक स्थिति गंभीर ही बनी हुई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि सरकारी निर्देश के मुताबिक पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जाएगी।