SAMASTIPUR : रोसड़ा के मिर्जापुर गांव में सास और पति के प्रताड़ना से तंग आकर 25 वर्षीया एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की सुबह 7 बजे ही 2 बच्चे की मां चंपा देवी ने अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग के हवाले कर दिया।
दहेज के लिए तंग आकर एक 25 वर्षीया विवाहिता ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा लिया। इससे वह बुरी तरह जल गयी । परिजनों द्वारा विवाहिता को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। हालांकि इस दौरान पीड़िता ने अस्पताल पहुंचे रोसड़ा थाना के एएसआई प्रमोद कुमार प्रभाकर के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया।
पीड़िता चंपा देवी ने कहा कि शहर से सटे मिर्जापुर वार्ड नं 8 निवासी अजीत दास से उसकी शादी शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी। उसे एक चार वर्ष की पुत्री पल्लवी और नौ माह का पुत्र रितिक है। शादी के बाद से ही उसकी सास -ससुर शत्रुघ्न दास और पति अजीत दास दहेज की मांग करते हुए गाली-गलौज और मारपीट करते आ रहे थे। शनिवार सुबह उसने शरीर पर किरासन तेल उड़ेलकर खुद आग लगा ली।
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जख्मी महिला की मृत्यु की सूचना मिली है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।