2021/07/12

बिहार के समस्तीपुर में बड़ा हादसा, पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के पांच की मौत

SAMASTIPUR : बिथान थाना के सिहमा पंचायत अंतर्गत मोरकाही गांव में शिव मंदिर के पास सोमवार की शाम गडढ़े में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के हैं। सभी धान रोपनी के लिए अपने खेत में गए थे। खेत में मेड़ बांधने के क्रम में सभी की जान चली गई। मृतकों में मां, दो बेटे व दो बेटियां शामिल है। घटना करीब पांच बजे शाम की बतायी गई है। रामपुकार यादव के स्वजन अपने खेत में धान रोपनी के लिए दिन में गए थे। खेत के बगल में मछली पालन के लिए बने गढ़े से अचानक से पानी का ओवरफ्लो होने लगा। 

यह देख रामपुकार की पुत्री कोमल कुमारी (18) पानी के बहाव स्थल पर मेड़ बनाने के लिए गई। मेड़ बनाने के क्रम में ही वह गढ़े में डूब गई। उसे देख उसे बचाने रामकली कुमारी (15) गई। वह भी गढ़े में डूब गई। उसे डूबता देख उसका भाई पंकज कुमार (12) भी गया वह भी डूब गया। फिर गोलू कुमार (10) वर्ष उसे बचाना गया लेकिन वह भी डूब गया। यह सब देख अंत में मां भूखली देवी (40) भी सभी को बचाने गई लेकिन वह भी पानी में ही डूब गई। यह देख आस-पड़ोस में काम कर रहे लोगों ने हल्ला करना शुरू किया तो काफी संख्या में लोग जुटे। आसपास के गोताखोरों ने गढ़े में डूबकर सभी को बाहर निकाला। 

तत्क्षण सभी को हसनपुर निजी क्लीनिक लाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही रामपुकार राय की भी हालत खराब है। उनका भी निजी क्लीनिक में इजाज जारी है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष खुशबुद्दीन व अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण भी घटनास्थल पर पहुुंचे। सीओ ने बताया कि मृतक को सरकारी सुविधानुसार अनुग्रह राशि मुहैया करायी जाएगी।