SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति कर्पूरी चौक के पास पिस्तौल के साथ खड़ा है। जिसकी सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर, के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें पु०नि०सह थाना अध्यक्ष रोसड़ा श्री सीताराम प्रसाद, पु०अ०नि० हारूण रसीद खान, स०अ०नि० महेश पासवान,स०अ०नि राजीव रंजन, एवं सशस्त्र बल के जवान टीम के सदस्य का गठन किया गया।
प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी टीम कर्पूरी चौक रोसड़ा के निकट से विकास उर्फ बदरी पे०- शंकर महतो सा०-बड़ी दुर्गा स्थान थाना- रोसड़ा, जिला- समस्तीपुर को एक देसी पिस्तौल एवं एक मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में बताया अनुसार ग्राम- मिर्जापुर से भवेश कुमार उर्फ कन्हैया मिश्र, पे०-उदयकांत मिश्र सा०- मिश्र टोल बड़ी दुर्गा स्थान रोसड़ा को एक 0.315 जिंदा गोली एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनके स्वीकृत बयान के आधार पर पुनः ग्राम- सोनपुर के गुड्डू कुमार मिश्र, पे०- स्व० जयराम मिश्र, को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
पुनः छापेमारी दल के द्वारा भवेश कुमार को बताए अनुसार सीमावर्ती जिला- बेगूसराय के गढ़पुरा, थाना अंतर्गत मूसेपुर गांव के निवासी शिवम् कुमार, राय उर्फ सोनू पे०- राजीव कुमार राय, को गिरफ्तार किया गया। भवेश कुमार, विकास कुमार, के मोबाइल के गैलरी में इनके गैंग के अन्य सदस्यों का आर्म्स के साथ फोटो मोबाइल में संधारित किया है।
रिपोर्टर। संतोष कुमार ठाकुर