बेंगलुरु :एक युवती से बलात्कार करने, उसे प्रताड़ित करने और मारपीट की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार शाम को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए असम पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो में से कुछ तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरें शेयर किए जाने के कुछ घंटों बाद ही आरोपियों को पकड़ लिया गया. बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से यौन उत्पीड़न का यह मामला सोशल मीडिया पर मुद्दा बना हुआ है.
बेंगलुरू पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वीडियो क्लिप के आधार पर एक महिला समेत पांच आरोपियों को तत्काल खोजा गया और बेंगलुरु शहर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। वीडियो में ये लोग युवती से दुष्कर्म करते और उसका उत्पीड़न करते दिख रहे हैं।’’ फिलहाल पीड़िता पड़ोस के एक राज्य में है और पुलिस दल उसका पता लगाने के लिए रवाना हो गया है ताकि उसे जांच में शामिल किया जा सके। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपी बांग्लादेश से ताल्लुक रखते हैं और आर्थिक लेनदेन के विवाद पर इस घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस के मुताबिक घटना तकरीबन 6 दिन पुरानी है लेकिन आरोपियों ने इसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया जिससे ये नार्थ ईस्ट राज्यों में वायरल हो गया। असम पुलिस ने इन आरोपियों की तस्वीर ट्वीट करके इनकी जानकारी भी मांगी थी लेकिन अब ये पता चला कि ये घटना बेंगलुरु के राममूर्ति नगर में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को जानते थे और किसी आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया और उसे टॉर्चर किया।