2021/05/21

बिहार : सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस वायरल तस्वीर की जांच में जुटी

SAHARSA : आजकल युवाओं में हथियार के साथ फोटो खिंचवाना और इंटरनेट पर उसे वायरल करना फैशन बनता जा रहा है। हाल ही में दो तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। एक तस्वीर पर एक युवक ने मास्केट हथियार को हाथ में लेकर हंसते हुए फोटो खिंचवाया है।

 वहीं दूसरी तस्वीर में दो युवक साथ बैठे हैं। जिसमें ब्लू रंग का कुर्ता पहने युवक के दोनों जांघ पर पिस्टल रखी हुई है। दो पिस्टल के साथ बैठे दो युवक का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इस मामले में एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि फोटो वायरल की जानकारी मिली है और अवैध आर्म्स को लेकर तस्वीर खिंचाना और उसे वायरल करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। हथियार के साथ प्रदर्शन करना कानूनन जुर्म है। इस वायरल तस्वीर में शामिल युवकों की पहचान करने का निर्देश सौर बाजार थानाध्यक्ष को दिया है।

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में एसएचओ को दिए गए नाम व तस्वीर की शिनाख्त करने का निर्देश दिया गया है और मामले की सत्यता पाने पर अवैध आग्नेयास्त्र रखने के जुर्म में उन सबों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तस्वीर के साथ दिए गए नामों की सत्यता का पता पुलिस लगा रही है।

बताया जा रहा है युवक अपराधी है। जिस तरह फोटो वायरल किया गया है, उससे ऐसा लग रहा है कि युवक को किसी का डर नहीं है। अवैध आग्‍नेयास्‍त्र रखना स्‍वयं में एक अपराध है। इसके बावजूद उसका खुलेआम प्रदर्शन कर उसने पुलिस को चुनौती दे दी है। 

बताया जा रहा है कि युवक का कुछ हद तक पुलिस को चल गया है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके इंटरनेट मीडिया के विभिन्‍न एकाउंट को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले भी इसने इस तरह की तस्‍वीर को इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था।

Source - dainik jagran