BEGUSARAI : लॉकडाउन के दौरान सड़क पर घूमने निकली एक युवती और लड़की को जब पुलिस वालों ने रोका तो लड़की ने न सिर्फ रोके जाने का विरोध किया बल्कि महिला पुलिस के साथ हाथापाई भी की। पुलिस के अनुसार दोनों महिला बिना मास्क के सड़क पर जा रही थी।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि एक युवती महिला पुलिस से उलझ रही है। पुलिसकर्मी ने जब सख्ती दिखाई और उसे मास्क लगाने एवं वापस जाने के लिए कहा तो युवती उससे ही भिड़ गई।
इसके बाद महिला पुलिस ने लड़की की पिटाई भी की। हालांकि पिटाई से आक्रोशित होकर युवती ने भी महिला पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
इसके बाद नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और लड़की को मास्क पहनने एवं बेवजह ना निकलने की हिदायत देकर छोड़ दिया।
इस घटना से एक ओर जहां लोगों की मानसिकता पर सवाल खड़े हुए तो दूसरी ओर पुलिस की बेबसी भी साफ देखने को मिली।