-->

Breaking News

बिहार : विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पारिवारिक कलह से तंग आकर लगा ली फांसी, पुलिस जांच में जुटी

KHAGARIA : खगडि़या नगर थाना क्षेत्र के सागरमल चौक स्थित एक घर में विवाहिता ने गले में लाल धोती बांधकर पंखा में लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रविश कुमार सिंह की 21 वर्षीया पत्नी नीमा कुमारी के रूप में की गई। 

बताया जाता है कि पारिवारिक कलह के कारण विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना जैसे ही नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रामस्वार्थ पासवान को मिली तो उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। 

पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि घरेलु विवाद हुआ था। उनलोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नीमा घर में निराश होकर है लेकिन जब काफी देर तक वह घर से बाहर नहीं निकली तो घरवालों ने जब घर खोला तो देखा कि विवाहिता पंखे में लटकी हुई है। 

बताया जाता है कि गत पांच दिन पूर्व ही वह अपने नैहर रानी सकरपुरा से वापस ससुराल आई ही थी। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। कहा कि अगर आवेदन मिला तो उस आधार पर कार्रवाईकी जाएगी। इधर परिजनों ने मृतका के पति व उसके भाई पर दहेज के लिए हत्या की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं