-->

Breaking News

गांधी सेतु पर आज हाजीपुर से पटना नहीं जाएंगे वाहन, पुलिसकर्मी तैनात

PATNA : महात्मा गांधी सेतु पर रविवार को हाजीपुर से पटना जाने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। पटना से हाजीपुर  आने वाले वाहन पहले की तरह आएंगे, लेकिन छोटे वाहन और बाइक गांधी सेतु के  पीपा पुल से होकर पटना जाएंगे। 

इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निर्माण चल रहा है। रविवार को र्पींचग के काम सहित कई और कार्य किए जाने हैं। इस कारण हाजीपुर से पटना जाने वाले वाहनों का परिचालन सुबह छह से शाम छह बजे वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। पटना जाने वाली यात्री बस व खाली ट्रक सोनपुर के जेपी सेतु होकर जाएंगे। इन्हें बीएसएनएल गोलंबर से ही डाइवर्ट कर दिया जाएगा।

गंगाब्रिज के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन प्रसाद ने बताया कि टोल प्लाजा से पीपा पुल व गांधी सेतु पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सुबह चार बजे से सभी वाहनों को डाइवर्ट किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं