SAMASTIPUR : भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई हसनपुर अंचल के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए देश में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ अपने घरों पर होम प्रोटेस्ट किया।मौके पर एक संक्षिप्त सभा हुई।जिसकी अध्यक्षता मीडिया प्रभारी मुरारी पासवान ने की।
सभा को संबोधित करते हुए अंचल संयोजक छोटू कुमार भारद्वाज ने कहा कि आज हम छात्र युवा कोरोना महामारी व देश में चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से यह मांग करते हैं कि सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर कोरोना की जांच एवं टीकाकरण की गारंटी करें।
प्रत्येक पंचायत व उप स्वास्थ्य केंद्रों दुरुस्त कर टीकाकरण में तेजी लाया जाए।प्रत्येक अस्पतालों में डॉक्टरों एवं नर्स की अभिलंब बहाली किया जाए।साथ ही सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को एंबुलेंस छुपा कर रखने के आरोप में 302 का मुकदमा दर्ज कर अविलंब जेल के अंदर बंद किया जाए।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए सह संयोजक चिन्मय प्रकाश ने कहा कि आज लगभग हर घर में लोग कोरोना से पीड़ित हैं।कई जगहों पर लाशें ही लाशें दिखाई पड़ रही है।लेकिन राज्य और केंद्र सरकार इस पर अब तक ध्यान नहीं दे रही है।लाशों को सरेआम गंगा में बहाया जाता है तो कहीं जानवर नोचते नजर आते हैं।
सरकार के द्वारा जो टीकाकरण का दर है वह काफी धीमा है।जिस गति से टीकाकरण हो रहा है उस गति से मोदी जी के कार्यकाल यानी 2024 तक भी पूरा नहीं होगा।इस महामारी की तीसरी लहर आ सकती है।जिसमें 18 साल के कम उम्र के बच्चों पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।
इसीलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि टीकाकरण को दर को बढ़ाया जाए।साथही एक ही एंबुलेंस को कई बार उद्घाटन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई किया जाए।इस इस प्रदर्शन में नीतीश कुमार,कन्हैया कुमार,भरत कुमार शामिल हुए।