SAHARSA :खबर सहरसा से है। जहां जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत पस्तपार ओपी शिविर क्षेत्र के वार्ड नं० 10 में मृत्यु भोज खाने के दौरान जुठा लगाने को लेकर हुए विवाद में गोली चली, जिसमें 30 वर्षीय प्रदीप साह जख्मी हो गया। आनन फानन में जख्मी को सहरसा स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां चिंताजनक स्थिति में जख्मी युवक का इलाज चल रहा है।
जख्मी के परिजन कि माने तो बुधवार की शाम मृत्यु भोज खाने के दौरान दो युवक प्रदीप और मोनु के बीच मामुली कहासुनी हुई। मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। कुछ देर बाद मोनु ने प्रदीप साह नामक युवक को गोली मार दी। वहीं गोली मारकर आरोपी युवक मौके से भागने में सफल रहा।
जिसके बाद जख्मी को इलाज हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर विजय शंकर कि माने तो एक गोली लगा मरीज सौरबाजार थाना क्षेत्र के पस्तपार से आया है। उन्होंने बताया कि गोली जख्मी युवक के पेट में लगी है।
जख्मी युवक का इलाज चल रहा है, फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। दरअसल मामला जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पस्तपार ओपी शिविर के हरिनगर चोरा टोला वार्ड नं० 10 का है। जहां स्व.सरयुग साह का समपिण्डन (द्वादशा) का भोज था। भोज खाने में मुहल्ले के दर्जनों लोग शामिल थें। उसी भोज में स्थानीय प्रदीप साह भी खाने गये।
खाने के दौरान स्थानीय मोनू साह पिता लक्ष्मण साह वो भी वहाँ मौजूद था। मृत्यु भोज खाने के दौरान जूठा लगाने को लेकर किसी दोनों के बीच कहासुनी हुई। उसी पर मोनु साह अपने कमर से पिस्टल निकालकर प्रदीप साह पर गोली चला दिया, गोली प्रदीप के पेट में लगी। गोली चलते ही वहाँ अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उक्त घटना के बाद सब के सामने मोनु साह हवा फायर करते हुए मौके से भागने में सफल रहा और स्थानीय लोग मूकदर्शक बने रहे। जिसके बाद आनन फानन में लोगों ने जख्मी प्रदीप साह को इलाज के लिए सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जाँच में जुट गई है।
रिपोर्ट - रितेश हन्नी @सहरसा