PATNA : जिले में फिर से वैक्सीन की कमी हो गयी है. इसलिए शनिवार को 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन बंद रहेगा. रविवार को भी यह बंद रहेगा. सोमवार से फिर से इस उम्र वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन शुरू होगा. वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जारी रहेगा. शुक्रवार को जिले में 18-44 साल के 6846 लोगों को वैक्सीन दी गयी.
राज्य में 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख 75 हजार 482 लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है. शुक्रवार को राज्य में इस आयु वर्ग के 63579 लोगों को कोरोना का पहला डोज दिया गया. इधर शुक्रवार को कुल 88162 की पहली और दूसरा डोज दिया गया. इसमें पहला डोज लेनेवाले 88162 लोग जबकि दूसरा डोज लेनेवाले 8484 लोग शामिल थे.
इधर राज्य का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.12 प्रतिशत हो गया जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 49311 रह गयी है. कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में कुल 98 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक राज्य में कोरोना के कारण कुल 4339 लोगों की मौत हुई है.