SAMASTIPUR : जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव के पास शनिवार की शाम ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम बटरडीहा निवासी अभिषेक कुमार यादव पिता मिथिलेश कुमार यादव उम्र (21 वर्ष) के रूप में की गई।
घटना की सूचना पर हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन का बयान आने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। मिली जानकारी के अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
रिपोर्टर:संतोष कुमार ठाकुर