SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखण्ड के मोहिउद्दीन नगर पूरब पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन समस्तीपुर के लोजपा सांसद प्रिंस राज और मुखिया कंचन कुमारी ने फीता काटकर किया। करोड़ों की लागत से बने इस पंचायत सरकार भवन में अब पंचायत के लोगों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। लोगों को अब जाति, आय, आवासीय, जमीन का रसीद कटाने हेतु और अन्य तरह की सुविधाओं के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।
समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज और रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार ने अपने संबोधन में मुखिया कंचन कुमारी के कामों का तारीफ किया और कहा कि मोहिउद्दीन नगर पूरब पंचायत ने हर क्षेत्र में अच्छा काम किया है. इस उद्घाटन समारोह में पंचायत की हज़ारों जनता मौजूद रही और सबने वर्तमान मुखिया के कामों की प्रशंसा किया।
मुखिया पति और रोसड़ा लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष स्वयंवर यादव उर्फ सरोज यादव ने कहा कि उनका काम जनता की सेवा करना है और जिस तरह से इस पंचवर्षीय में पंचायत का विकास किया गया है उसी तरह अगले टर्म में भी विकास का काम जारी रहेगा.
मौके पर रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ अम्बिका यादव, सिंघिया लोजपा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह रहुआ पंचायत के मुखिया मोहम्मदपुर कुरेश मो नगर पश्चिम के मुखिया प्रवीण महतो समेत कई लोग मौजूद रहे ।
पंचायत सरकार भवन को देखने के लिए पंचायत के लोगों का जनसैलाब जैसा माहौल दिख रहा था पंचायत सरकार भवन वर्ष दो 2016/17 में बना था जिसका कहीं भी एस्टीमेट बोर्ड नहीं लगा था ठेकेदार का कहना था की डेढ़ वर्ष पूर्व इस पंचायत सरकार भवन को ऑनलाइन उद्घाटन किया जा चुका है जबकि आज पंचायत सरकार भवन को दुल्हन की तरह सजा कर सांसद प्रिंस राज द्वारा उद्घाटन किया गया है।
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट