DESK : इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के शुरू होने की तारीख का ऐलान हो गया है। एएनआई के मुताबिक, आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड ने हाल ही में इसी मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबले खेले थे। इसके अलावा दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी इसी मैदान पर खेली जाएगी।
आईपीएल किन शहरों में खेला जाएगा, इस पर अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। पिछले साल भारत की जगह यूएई में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान दर्शकों को लाइव मैच देखने की अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि फैंस स्टेडियम में जाकर अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आएंगे।
पिछले कुछ सप्ताह से वेन्यू को लेकर विवाद काफी बढ़ा हुआ है। जब से यह खबरें आई हैं कि इस बार बीसीसीआई अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और मुंबई के नाम पर विचार कर रही है, तभी से इसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया। पिछले दिनों पंजाब किंग्स और राजस्थान राॅयल्स की तरफ से इसको लेकर नाराजगी भी दिखाई गई थी। वेन्यू को लेकर बढ़ते विवाद पर अब तक बीसीसीआई ने चुप्पी साधी हुई है।
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के केसों की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में किया गया था। बीसीसीआई ने यूएई संग मिलकर सफलतापूर्वक इसका आयोजन करवाया था। इस सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया था। टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी।