2021/03/06

समस्तीपुर : मृतकों के परिजनो से मिले सांसद प्रिंस राज....कटिहार में रोसड़ा के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी

SAMASTIPUR :  मृतकों के परिजनो से मिले सांसद प्रिंस राज। एक सप्ताह पूर्व कटिहार के कुर्सेला के  एनएच 31 पर हुए सड़क हादसे में रोसड़ा के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

 उक्त हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे | जिसका इलाज अभी भी पटना में जारी है। घटना के शिकार हुए लोग शादी के लिए लड़का देखने कटिहार के फुलवरिया से लौट रहे थे । 

इसी दौरान लौटने के क्रम में कटिहार के  कुर्सेला में हादसा हुआ।  वहीं समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने रोसड़ा में मृतकों के परिजनो  से मिलकर सांत्वना देते हुए दुःख जताया। 

 सांसद प्रिंस राज ने आश्वासन दिया कि हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।  मृतक के परिजनों ने सांसद से गुहार लगाते हुए परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देनी की मांग की है। 

पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट