-->

Breaking News

एकतरफा प्यार में पागल हुआ बिहार का आशिक...महिला के 2 बच्चों को मार डाला...1 साल से पीछे पड़ा था सनकी आशिक

DESK : पंजाब के लुधियाना जिले में शनिवार को दिल दहला देने वाली वारदात अंजाम दी गई। जमालपुर एरिया में सिरफिरे आशिक ने महिला के 2 बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदे पर झूल गया।

वारदात का खुलासा तब हुआ, जब एक पर हमला होने से दूसरा बच्चा चिल्लाया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां दौड़ी आई तो मंजर देखकर बेहोश हो गई। पड़ोसियों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह वारदात एकतरफा प्यार में अंजाम दी गई। मृतकों की पहचान रजनीश (8), मनीष (5) और शैलेंद्र के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र अपनी पड़ोसन मीनू तिवारी के पीछे पड़ा था। कहता था कि वह उससे प्यार करता है। मीनू उससे एक साल से परेशान थी। उसे शैलेंद्र की अनदेखी करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं सूझा। मीनू के पति शंकर तिवारी ने शैलेंद्र की शिकायत भी की थी। इस वजह से मकान मालिक ने उसे कमरा खाली कराने की धमकी दी थी।

इन सभी बातों के कारण शैलेंद्र रंजिश रख रहा था। रंजिशन उसने बच्चों की हत्या कर दी और खुदकुशी कर ली। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले की जांच चल रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतकों के पिता शंकर तिवारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

रेलवे लाइन के नजदीक वेहड़े में रहने वाले बच्चों के पिता शिव शंकर तिवारी ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से यहां पत्नी मीनू और दोनों बच्चों के साथ रह रहे हैं। बच्चों का पिता शिव शंकर तिवारी मूल रूप से रामनगर पोस्ट गंगा जमुनी सरस्वती, बिश्नेश्वर गंज थाना, जिला बहराइच उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं आराेपित शैलेंद्र कुमार गांव चैनपुर, चिऊंटाहा जिला मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला था।


आरोपित शैलेंद्र भी उनके बगल के कमरे में मामा के साथ रहता था। कुछ समय से वह उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने वेहड़ा मालिक को भी की थी। वेहड़ा मालिक ने उक्त युवक को शुक्रवार को फटकार लगाकर कमरा खाली करने को कहा था। तभी शैलेंद्र ने मकान मालिक को 13 मार्च को गांव चले जाने की बात कहकर मामला शांत किया। 

शनिवार की सुबह वह अपने काम पर चला गया। सुबह 10.30 बजे उसकी पत्नी मीनू वेहड़े में ही बर्तन धोने के लिए चली गई। इसी दौरान बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह भागकर कमरे तक पहुंची और कुंडी अंदर से बंद पाई। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणाें की जांच की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं