MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं।परिजनों के साथ आलू के खेत गई 10 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर मक्के के खेत में ले जाकर नाबालिग लड़के ने रेप किया। घटना जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं।
बताया गया कि बोचहां इलाके की 10 वर्षीया बच्ची अपने परिजन के साथ गांव में ही आलू की कोराई के लिए खेत में गई थी। परिजन आलू कोराई में व्यस्त थे। इसबीच गांव का ही एक नाबालिक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ खेलने के लिए खेत से कुछ दूर ले गया।
वहां मक्के की खेत में उसके साथ रेप किया। शोर मचाने पर बच्ची के मुंह में कपड़ा बांध दिया। घटना के बाद पीड़िता अचेत हो गयी।
कुछ देर के बाद जब होश में आया तो वह अपने घर पहुंची। वहां अपने परिजन को इसकी जानकारी दी। परिजन तत्काल उसे बोचहां थाना लेकर गए। इसकी जानकारी बोचहां थानेदार राजेश कुमार को दी।
सूचना के बाद थानेदार ने आरोपित की गिरफ्तारी की कवायद शुरू की। पीड़िता को एफआईआर के लिए वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर महिला थाना भेजा।
वहां उसने आरोपित नाबालिक के खिलाफ एफआईआर करायी। बाद में पुलिस ने आरोपित को भी दबोच लिया।