2021/03/05

दियारा का कुख्यात विपीन पहलवान गिरफ्तार....1 कारबाइन 5 गोली बरामद...SP लिपि सिंह ने किया खुलासा

SAHARSA : एसटीएफ की टीम व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दियारा का कुख्यात बदमाश विपीन पहलवान को कारबाइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। चिरैया ओपी क्षेत्र के पूर्वी कोशी तटबंध के अंदर चानन गांव से उसकी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार बदमाश पर 14 मामले दर्ज हैं और इसपर पूर्व में सरकार ने इनाम भी घोषित किया था।

एसपी लिपि सिंह ने बख्तियारपुर थाना में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुरूवार को सूचना मिली कि सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी क्षेत्र अंतर्गत चानन पंचायत के चानन घाट पर कुख्यात बदमाश विपीन यादव आने वाला है। 

पूर्व से ही बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर दियारा में टोह ले रही एसटीएफ की टीम को भी यह जानकारी दी गई। जिसके बाद एसडीपीओ सिमरीबख्तियारपुर इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आरके सिंह, सलखुआ थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सौरबाजार थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार,  चिड़ैया ओपी प्रभारी द्वारा एसटीएफ के साथ कार्रवाई कर चानन से उसे पकड़ा गया।

 एसपी ने बताया कि गत फरवरी माह में कुख्यात बदमाश मौसम यादव की गैंगवार में हुई हत्या में भी विपीन पहलवान शामिल था। हत्या की पूरी साजिश इसी के द्वारा रची गई थी। बताया कि विपीन यादव व मौसम यादव के बीच कोसी नदी के घाट पर नाव परिचालन को लेकर अदावत चल रही थी। नाव परिचालन को लेकर ही विपीन ने अपने सहयोगी बदमाशों के साथ मिलकर मौसम यादव की हत्या कर दी थी।

एसपी ने बताया कि विपीन यादव पर जिले के सलखुआ, बख्तितयारपुर, कनरिया, चिडैया, सदर थाना में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व में इसपर इनाम घोषित किया गया था। जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन जेल से जमानत पर छूटने के बाद भी आपराधिक गिरोह चलाने लगा था।