इस किसान मेले में आकर्षण का केंद्र उद्यान प्रदर्शनी रहेगा, जहां बिहार के विभिन्न जिलों से प्रगतिशील किसानों के द्वारा उत्पादित फसल का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के द्वारा भी स्टॉल लगाए गए हैं जो कृषि से जुड़े नवीनतम तकनीक एवं अनुसंधान का प्रत्यक्षण करेंगे और किसानों को समझाएंगे। कुलपति डॉ. आरसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में मेला को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर की टीम बनाई गई है, जो किसानों की समस्या एवं उसके निष्पादन पर तत्पर रहेगी।
कई गण्यमान्यों की रहेगी उपस्थिति
मेला का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद करने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वे नहीं पहुंच रहे हैं। मेले में आइसीएआर नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉक्टर एके ङ्क्षसह वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग से मेला का उद्घाटन एवं अपना संबोधन करेंगे।
वही मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरसी श्रीवास्तव, डॉ. बृजेश शाही, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एमएस कांडू सहित कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश्वर हजारी, नाबार्ड के क्षेत्रीय जनरल मैनेजर डॉ सुनील कुमार, वारिसनगर विधायक अशोक कुमार, सरवन कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद होंगे।
विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े किसान भी इस मेले में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। दूर से आए किसानों के लिए उनके रहने एवं भोजन का भी इंतजाम विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया है ।तीन दिवसीय किसान मेला में वैज्ञानिक तकनीक के साथ-साथ किसानों को कम लागत में अधिक आमदनी कैसे प्राप्त करें, इस पर किसान गोष्ठी भी आयोजित होगी।
Input-dainik jagran