2021/02/06

SAMASTIPUR : बीडीओ के कार्यपालक सहायक पर एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर लगी रोक

SAMASTIPUR : जिले के विभूतिपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यपालक सहायक जितेंद्र कुमार के कार्य में लापरवाही, शिथिलता तथा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना पर विभाग के द्वारा एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। साथ ही आगे चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी पुनरावृति नहीं हो। अन्यथा अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा। 

विदित हो कि 17 दिसंबर 20 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों के सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक विभूतिपुर प्रखंड में संपन्न हुई थी। जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड के बाजितपुर बम्वैंया पंचायत में वित्तीय वर्ष 20-21 पीएम आवास योजना के कार्य में शिथिलता देखी गई थी। जिस पर कार्यपालक सहायक जितेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मंतव्य स्पष्टीकरण मांगा गया था।

वहीं सौंपा गया जवाब संतोषजनक नहीं होने के द्वारा में आगे और जांच पड़ताल की गई। जिसके बाद कार्यपालक सहायक जितेंद्र कुमार के द्वारा कार्यों के प्रति लापरवाही,शिथिलता और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना देखा गया। जिस पर विभाग के द्वारा 1 वर्ष के वृद्धि वेतन पर रोक लगा दी गई है।

वरिष्ठ संवाददाता संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट