2021/02/07

बिहार में रेप के बाद मर्डर, थानेदार बोला- लकड़ी भेजकर जला दो..गार्ड की बेटी से हैवानियत, शव ठिकाने लगाने का थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल

MOTIHARI : मोतिहारी की सनसनीखेज घटना का ऑडियो इन दिनों सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। लोगों की माने तो सुशासन की सरकार अपनी जिस पुलिस के बदौलत बिहार में सुशासन राज स्थापित करने की बात करती है। उस पुलिस की काली करतूत शोसल मीडिया के माध्यम से लगातार सामने आ रहे है।
घटना की बाबत जानकारी मिली है कि पहले कुछ लोग एक नेपाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देते हैं और उस लड़की के लाश को ठिकाने लगाने का जिम्मा पुलिस उठाती है।

आरोपी से दरोगा की हुई बातचीत का वायरल ऑडियो में जहां दारोगा यह तक कहते है कि लड़की की माँ बाहर है। तबतक लाश को जल्दी ठिकाने लगाने की जरूरत है। नहीं तो अगर बड़े साहब को पता चला तो अनर्थ हो जाएगा। इस ऑडियो के वायरल होते ही सोशल मिडिया ने वर्दी धारी दारोगा के हैवान चेहरे को सबके सामने बेनकाब कर दिया है।
दरअसल नेपाल से आकर एक व्यक्ति भाड़े के मकान में रहकर बाजार के चौक चौराहे पर घूम घूम कर चाय बेच अपनी रोजी रोटी चला रहा था।

बताया गया कि दिन में वो व्यक्ति बाजार में घूम घूम कर चाय बेचता था और रात में उसी बाजार में गस्ती करता था। इसी काम से उसका और उसके परिवार का भरण पोषण होता था। किसी कारण वस नेपाली युवक की पत्नी अपने घर नेपाल चली गई और वो और उसका बेटा बाजार में काम करने चला गया। जिस वजह से उसकी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी घर में उस दिन अकेली थी। कुछ देर बाद उसका बेटा जब डेरा आया तो उसकी बहन मृत पड़ी हुई थी युवती के गले में दाग था।

घटना के बाद मृतक लड़की के भाई और पिता के होश उड़ गए। जिसके बाद ये मामला धीरे धीरे फैलने लगा। तभी मामले की जानकारी पुलिस को भी लगी जिसके बाद पुलिस और घटना के आरोपितों ने मिलकर लड़की के पिता पर धमकी भरा दबाव डलवाए और मृतक की माँ नेपाल से जबतक लौटी उसके पहले थानाप्रभारी और अपराधियों के दबाव से बच्ची के शव का दाह संस्कार कर दिया गया। 

अब इस पुरे मामले में पीड़ित परिवार ने मकान मालिक शियाराम साह के ऊपर बलात्कार कर हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही परिवार वालो ने ढाका डीएसपी के पास आवेदन देकर लगभग आधे दर्जन लोग को आरोपी बनाए है।अब ये बिदेसी नागरिक इण्डिया की पुलिस से न्याय मांग रहा है।हालांकि मामले के सामने आते ही जिले के एसपी नवीन चंद्र झा ने कुण्डवा चैनपुर के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।