2021/02/07

5 बच्चों की मां ने एक और स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म, बोलीं- सब डॉक्टर की गलती

MUZAFFARPUR : बंध्याकरण के बाद एक महिला को संतान होने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने एसेसमेंट कमेटी गठन करने का आदेश दिया है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद शिकायत करने वाले को मुआवजा की राशि दी जाएगी। 

इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान में बंध्याकरण आपरेशन के मामले में एक फीसीदी असफल आपरेशन की संभावना रहती है। इसलिए अगर बंध्ययाकरण के बाद गर्भ ठहरने की जानकारी मिले तो 90 दिन से पहले उसकी शिकायत करें। एक कमिटी का गठन किया जाएगा। 

जांच के बाद सरकारी प्रावधान के मुताबिक 30 हजार की राशि दी जाती है। मुशहरी की एक दंपत्ति ने शिकायत की है। उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई होगी। यह कोई पहल मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की शिकायत मिलती रही है। कई मामलों में तो जांच के नाम पर फाइलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस दंपती की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस दिशा में कौन सा कदम उठाते हैं।