MUZAFFARPUR : सरैया थाना क्षेत्र के दोकरा निवासी रमेश राय की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस संबंध में मृतक के स्वजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पूर्व की दुश्मनी को लेकर हत्या करने की शंका जाहिर की। इनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया।
इधर, शाम में पोस्टमार्टम से शव के आने के बाद स्वजनों ने सड़क जाम कर दिया। एनएच रेवा रोड जाम करने से यातायात बाधित हो गया। स्वजन अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री बंद करने व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया। मृतक के भाई बिंदेश्वर राय ने थाने में लिखित शिकायत की है जिसमें गांव के ही पांच लोगों को ामलाल पासवान, लंबू पासवान, गोविंद, मनीष व मुकेश को आरोपित किया है। आरोप लगाया कि उसके भाई की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई। फिर शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।