2021/02/06

बिहार : सुबह-सुबह कर्मी कर रहे थे नाले की सफाई, मिल गया बुजुर्ग का शव, मची सनसनी

ARA : जिले के आरा शहर में शनिवार की सुबह नाले में बुजुर्ग का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। घटना टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड, जैन धर्मशाला के पास की है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को नाले से निकालने का प्रयास कर रही है।  मौत कैसे हुई यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है।

 इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वैसे, शुरूआती जांच में नाले में गिरकर मौत की संभावना जताई जा रही हैं। हालांकि, पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत  के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

नाले की हो रही थी सफाई इसी क्रम में शव का चला पता

बताया जाता हैं कि शिवगंज-गोपाली चौक रोड स्थित जेल मोड़-जैन धर्मशाला के समीप खुला नाला है। शनिवार की सुबह नगर निगम के कर्मी नाले की सफाई कर रहे थे तभी अचानक उनकी नजर नाले में पड़े शव पर पड़ी। 

इसके बाद हो-हल्ला होने पर आसपास के नागरिकों व दुकानदारों की भीड़ जुट गई। बाद में इसकी सूचना टाउन थाना को दी गई। इस दौरान ट्रैफिक थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस के अनुसार देखने पर मृतक की उम्र करीब 60-65 वर्ष के आसपास होने की होने की संभावना जताई जा रही है। मृतक के शरीर पर स्वेटर के अलावा पैंट-शर्ट है।

रात के अंधेरे में गिरने की जताई जा रही आशंका

मौके पर मौजूद आसपास के दुकानदार संभावना जता रहे है कि घटना शुक्रवार की  रात की है। रात के अंधेरे में नाले में गिरने और अधिक देर तक पानी में रहने से बुजुर्ग की मौत हो गई होगी। कुछ लोगों का कहना हैं कि मृतक धर्मशाला के आसपास ही रहता था। हालांकि, अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार शव को निकाले जाने के बाद शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया जाएगा। 

इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर मौके पर मौजूद लोग यह भी पता रहे कि जेल रोड इलाके का एक शख्स जवाहर भी धर्मशाला के बरामदे में रहता था। धर्मशाला के बरामदे में उसका विस्तर व चप्पल है, लेकिन वह दिखाई नहीं दे रहा है। नाले से शव निकलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।