DESK : आजमगढ़ जिले में एक थाने में शनिवार को पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में एक प्रेमी युगल की शादी संपन्न कराई गई। प्रेमी युगल परिजनों के राजी न होने पर पुलिस की शरण में आया था। थाने पर शादी के बाद दोनों को कोर्ट मैरेज के लिए न्यायालय भेज दिया गया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी यशवंत कुमार पुत्र हरचिरन का गांव के ही सोनी पुत्री बृजभान से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यशवंत रोजी रोजी के लिए गुजरात प्रांत के वापी में जिले में रहता था। लॉकडाउन के दौरान वह घर लौटा और फिर यहीं रह कर कामधाम करने लगा।
इस दौरान यशवंत व सोनी ने शादी करने का भी निर्णय ले लिया और अपने निर्णय से परिजनों को अवगत कराया। प्रेमी युगल के इस निर्णय को परिजन नहीं माने। जिस पर दोनों ने पुलिस की शरण भी ली। पुलिस ने भी दोनों के परिजनों को बुला कर बातचीत की, फिर भी दोनों के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं हुए।
इस पर निवर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र राय प्रेमी युगल को लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस कर्मियों ने दोनों की मंदिर परिसर स्थित मंदिर पर शादी करा दी और फिर दोनों को कोर्ट मैरेज के लिए न्यायालय भेज दिया। एसओ रामायण सिंह ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत वैधानिक शादी हो जाए इसके लिए ही दोनों को न्यायालय भेजा गया है।