SAMASTIPUR : सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा गांव में शुक्रवार की देर रात एक प्रसूता महिला की मौत हो गई। साथ ही बच्चे के भी मौत हो गई। उक्त महिला 8 माह से गर्भवती थी, जबकि उस महिला कि परिवार नियोजन ऑपरेशन दो वर्ष पूर्व सरायरंजन सीएचसी में किया गया था। मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी सुनील सहनी की पत्नी पूजा देवी (32) के रूप में की गई है। घटना के बाबत मृतका के स्वजनों ने बताया कि उक्त महिला को पूर्व से तीन पुत्र थे।
जिसे देखते हुए महिला ने विगत वर्ष 2018 में सरायरंजन सीएचसी में परिवार नियोजन का ऑपरेशन करया था। ऑपरेशन से संबंधित सारे कागजात मृतका के स्वजन के पास मौजूद हैं।
इस बीच 8 माह पूर्व उक्त महिला पुन: गर्भवती हो गई। जब उक्त महिला सीएचसी में पहुंची तो वहां के चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि परिवार नियोजन ऑपरेशन के किसी- किसी केस में ऐसी स्थिति आती है, जब ऑपरेशन के बाद भी महिला पुन: गर्भवती हो जाती है।
चिकित्सकों द्वारा उक्त महिला को गर्भपात कराने की सलाह दी और उक्त महिला ने इस बच्चा के जन्म के तुरंत बाद ऑपरेशन करवाने का निर्णय लिया था। इस बीच उक्त महिला के प्रसव काल का आठ माह ही बीता था कि शुक्रवार की देर रात अंत: दर्द के कारण उसकी मौत हो गई।
इस घटना से पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों में सीएचसी के चिकित्सक व कर्मियों के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। चिकित्सकों एवं कर्मियों पर मरीजों के साथ लापरवाही करने का भी आरोप लगा रहे थे। बता दें कि उक्त महिला के अस्पताल जाने से पूर्व घर पर ही मौत हो गई थी।
वहीं जिला पार्षद हरेराम सहनी ने बताया कि इस संबंध में सीएस से सरायरंजन अस्पताल की शिकायत किया गया है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की मांग की गई है। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण अस्पताल का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे।
INPUT-DAINIK JAGRAN