2021/02/07

समस्तीपुर के डीएम, एसपी समेत.... 10 फ्रंट लाइन वर्करों ने लिया कोरोना का टीका

SAMASTIPUR : कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो गया। इसके लिए पहले दिन एकमात्र सेंटर सदर अस्पताल में ही टीकाकरण शुरू हुआ। पहले दिन 200 फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें जिलाधिकारी शशांक शेखर, पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन, एसडीओ रविद्र कुमार दिवाकर, अपर समाहर्ता राजीव रंजन सहित 100 लोगों ने ही सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। 

डीएम ने टीका लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं। 

मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. सुधानंद सहित अन्य उपस्थित रहे। दूसरे चरण में जिले के सभी फ्रंट लाइन वर्कर व पदाधिकारियों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। इसके साथ ही पहले चरण का टीकाकरण शनिवार को भी जारी रहा।

जिले में पहले चरण में सरकारी और निजी अस्पताल के 19,567 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है। शनिवार को सदर अस्पताल सहित 21 संस्थानों में वैक्सीन लगाया गया। इसके लिए 3100 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें मात्र 597 ने ही वैक्सीन लिया। सदर अस्पताल में 200 में 40 और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरदीवा में 200 में 20 ने टीका लगवाया।

विभूतिपुर में 60, दलसिंहसराय, वारिसनगर व ताजपुर में 50-50, उजियारपुर व विद्यापतिनगर में 40-40, हसनपुर व सिघिया में 30-30, कल्याणपुर, बिथान, पटोरी व पूसा में 20-20, सरायरंजन में 17, मोहनपुर, खानपुर, मोहिउद्दीनगर, रोसड़ा, शिवाजीनगर, मोरवा में 10-10 लोगों ने वैक्सीन लिया।