2021/02/06

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए 9वीं के छात्रों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका

PATNA : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने के लिए नौंवी कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक और मौका दे रहा है। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि नौंवी कक्षा में अब तक रजिस्ट्रेशन नही करा पाए, ऐसे विद्यार्थी छह से 12 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

 
वहीं, जिन छात्रों ने अब तक शुल्क जमा नहीं किया है, ऐसे छात्र भी इस अवधि में ऑनलाइन शुल्क जमा करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में किसी तरह की असुविधा होने पर 0612-2232074, 2232257 और 2232239  हेल्पलाइन नंबर भी बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। स्कूल द्वारा आवेदन भरने के बाद तीन प्रति वेबसाइट से डाउनलोड की जाएगी। इसमें दो प्रति विद्यार्थी को देंगे और एक प्रति स्कूल के पास रहेगी। अगर फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि होती है तो इसमें सुधार स्कूल स्तर पर किया जायेगा। 

20 मिनट पहले खुलेगा प्रश्न पत्र का बंडल    
नौंवी की वार्षिक परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले स्कूल प्राचार्य द्वारा प्रश्न पत्र बंडल को खोला जायेगा। इसके बाद निर्धारित समय पर छात्रों के बीच प्रश्न पत्र बांटा जायेगा। परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्रों की गोपनीयता रखना स्कूल   प्राचार्य की जिम्मेवारी होगी। अगर किसी तरह की  लापरवाही होगी तो इसकी पूरी जिम्मेवारी स्कूल प्रशासन की होगी। 

इसको लेकर बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र लिखा है। बोर्ड   प्रशासन की मानें तो नौंवी की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा। ज्ञात हो कि नौंवी की वार्षिक परीक्षा 26 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगा। इस बीच 27 और 28 फरवरी को परीक्षा नहीं ली जायेगी।