-->

Breaking News

समस्तीपुर में प्रेम- प्रसंग में एक युवक की मर्डर, बाजार में एक लड़की को दिल दे बैठा था

BIHAR-SAMASTIPUR-स्थानीय थाने के पटोरी धमौन के बसावन भुईंया स्थान चौर में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हलई बाजार में एक लड़की को दिल दे बैठा था।


 सोमवार सुबह सड़क किनारे झाड़ी से हाथ बांधा युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन किसी लोगों ने भी उसकी पहचान नहीं की।

 बाद में युवक की पहचान हलई ओपी के बनवीरा गांव के ओम प्रकाश राय का पुत्र निशांत कुमार (21) के रूप में की गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि परिवार के लोगों ने अभी तक कुछ भी लिखित में नहीं दिया है। वैसे चर्चा है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है। पुलिस की टीम अपने हिसाब से मामले की जांच कर रही है।

 जानकारी अनुसार युवक गुजरात के अहमदाबाद में क्रेन का ड्राइवर था। वह दिवाली छठ के मौके पर गुजरात से गांव लौटा था। रविवार शाम वह घर के लोगों को बिना कुछ बताए निकला था।

कोई टिप्पणी नहीं