-->

Breaking News

बिहार की ऋचा मिसेज एशिया यूनिवर्स 2020 खिताब जीतीं, इंडिया से मिसेज यूनिवर्स में

पटना. एक बार फिर बिहार का सर गर्व से तब ऊंचा हुआ जब पटना के रूपसपुर एरिया के लेखानगर की ऋचा कुमारी ने दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया शी इज इंडिया 2020 में मिसेज एशिया यूनिवर्स का खिताब जीत लिया. मिसेज एशिया यूनिवर्स 2020 के तौर पर ऋचा अब दिसंबर में आयोजित हो रहे मिसेज यूनिवर्स 2020 में भारत और एशिया का प्रतिनिधित्व करेंगी. 

25 नवंबर को दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया शी इज इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले में ऋचा ने मुंबई और जयपुर की फाइनलिस्ट को हराकर मिसेज एशिया यूनिवर्स 2020 का ताज अपने नाम किया. मिसेज इंडिया सी इज इंडिया में देश भर की 352 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. फाइनल राउंड में ऋचा बिहार से अकेली थीं जबकि दो अन्य प्रतिभागी मुंबई और जयपुर से थीं. 

मिसेज यूनिवर्स 2020 की एशिया से फाइनलिस्ट ऋचा कुमारी ने बताया कि वो मिसेज यूनिवर्स 2020 में जाने को लेकर उत्साहित हैं और वहां भी देश को निराश नहीं करेंगी.

ऋचा शुरू से बहुत ही लगनशील रही हैं. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाली ऋचा ने बी.टेक. की पढ़ाई बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- बीआईटी, मेसरा से की है. ऋचा रोबोटिक्स के सिलसिले में नासा भी गई. ऋचा के पति तरुण शर्मा दिल्ली मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर हैं. इनके पिता संजय कुमार ओझा रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर हैं.


कोई टिप्पणी नहीं