गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के चक्कर में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस वाले के बेटे काे पुलिस ले गई थाने
कार से टकरा गई थी युवक की बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मंगलवार की देर शाम पदाधिकारी का बेटा कार में सवार था। इसी दौरान एक बाइक कार से टच होकर आगे बढ़ गई। लोगों की मानें तो कार में लड़कियां भी थीं।
पदाधिकारी का बेटा बाइक सवार को रोक लिया और गाली गलौज करने लगा। बाइक सवार युवक ने इसका विरोध किया।लड़कियों के बीच इंप्रेशन बनाने के लिए वह युवक से उलझ गया। फिर बात बढ़ गई।
पुलिस पदाधिकारी के बेटे ने विरोध करने पर कार से लाठी निकाली और उसकी बीच सड़क पर पिटाई करने लगा। इससे बाइक सवार युवक को कई जगह चोट आई। पुलिस ने जब कार सवार के बारे में जानकारी जुटाई तब उसके पिता के बारे में जानकारी हुई।
बीच-बचाव कर मामला रफा-दफा करने की कोशिश
सूत्रों की मानें तो इसके बाद से देर रात तक पुलिस मामले को समझा बुझाकर शांत कराने में जुटी रही। पीड़ित युवक को आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के लिए समझाया जाता रहा। इसमें पुलिस एसोसिएशन के कई अधिकारियों ने रुचि दिखाई।
जिसके कारण देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने युवक पर दबाव बनाये जाने से पूरी तरह इनकार किया है और कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं