मुजफ्फरपुर में शादी समारोह से लौट रहे वीडियोग्राफर को लूटपाट के दौरान मारी गोली
उसके चाचा दिलीप कुमार ने बताया कि वह पूर्वी चंपारण के चोरमा गांव में एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी करने गया था। वीडियोग्राफी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था। सदातपुर- पहाड़पुर के निकट बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक किया और लूटपाट करने लगे।
लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मारी । गंभीर स्थिति में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने उससे वीडियो कैमरा, मोबाइल व रुपये लूट लिया। कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि लूटपाट के प्रयास के दौरान गाल में गोली मारी गई है। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
सामान लेकर जा रही पिकअप लूटी मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी चौक के पास एनएच 28 पर सोमवार रात ऑल्टो कार सवार अपराधियों ने पतंजलि का सामान लेकर मोतिहारी व बगहा जा रही पिकअप बीआर 02 जीबी-3322 को लूट लिया।
अपराधियों में गाड़ी के चालक सह मालिक कुढ़नी थाना क्षेत्र के बड़कुड़वा गाव निवासी देवेंद्र झा के हाथ-पैर बाधकर बंधक बना लिया। माल उतारने के बाद पिकअप को अहियापुर थाना क्षेत्र के गड़हा के पास व चालक को गड़हा से 200 मीटर की दूरी पर छोड़कर फरार हो गए।
देवेंद्र झा ने ऑल्टो कार सवार तीन-चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मोतीपुर थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। अहियापुर पुलिस ने गड़हा से पिकअप को बरामद कर लिया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि रामदयाल स्थित पतंजलि के गोदाम से सामान लेकर पिकअप मोतिहारी व बगहा के लिए चली।
रास्ते के रात करीब नौ बजे मोतीपुर बलमी के पास पहुंचते ही सिल्वर रंग की ऑल्टो कार पर सवार तीन-चार लोगों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। करीब डेढ़ घंटे तक लिंक रोड में घुमाने के बाद मुजफ्फरपुर ले गए। गाड़ी खाली करने के बाद अहियापुर थाना क्षेत्र के गड़हा में छोड़ दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं