बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा 3 लोगों की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय और यातायात थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में कर लिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल ट्रैक्टर चालक का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसा सेंट्रल जेल के पास हुआ है। ट्रैक्टर पर नमक लदा हुआ था जबकि पिक वैन सब्जी से लदा हुआ था। दोनों की आमने-सामने से टक्कर हुई है।
घटनास्थल से एक ही व्यक्ति की लाश बरामद हुई है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। यातायात थानाध्यक्ष रवींद्र महतो ने बताया कि एक मृतक अजय कुमार का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। इसके अलावा एक अन्य लाश अभी तक नहीं मिल पाई है। ट्रैक्टर चालक के फरार हो जाने की आशंका है।
लोगों ने किया सड़क जाम
इधर, पटना के कुंडी गांव से भी सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना आ रही है। घटना पंडारक थाना क्षेत्र की है, जहां ब्रह्मस्थान के पास बाढ़ शहरी-सरमेरा रोड पर अज्ञात वाहन एक व्यक्ति को रौंदते हुए निकल गई। वह सड़क पार कर रहा था। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान कुमार सुधांशु उर्फ पप्पू सिंह (51 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं